CM Hemant Soren और Jharkhand को लेकर क्या कह रहे हैं सपा प्रमुख Akhilesh Yadav?
Nov 28, 2024, 19:58 PM IST
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव झारखंड के कार्यवाहक सीएम हेमंत सोरेन के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए रांची हवाई अड्डे पर पहुंचे।उन्होंन कहा, "जिस जनता ने हेमंत सोरेन जी को चुनर दोबारा सरकार बनाई है। मैं जनता का बहुत आभार प्रकट करता हूं कि हेमंत सोरेन और INDIA गठबंधन को एक बार फिर मौका दिया है। देश के लिए झारखंड का परिणाम बहुत ही शुभ रहा..."