`जब MRI है तो X RAY का क्या काम...`, जातिगत जनगणना पर Rahul Gandhi Vs Akhilesh Yadav
राहुल गांधी ने हाल में जातीगत जनगणना पर बयान देते हुए समाज का X-ray कराने की बात कही. राहुल गांधी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का बयान आया है. मध्य प्रदेश के सतना में चुनाव प्रचार में गए अखिलेश यादव से जब राहुल गांधी के एक्स-रे वाली बात पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने पूर्व की यूपीए सरकारों को ही निशाने पर ले लिया. अखिलेश यादव ने बात MRI तक पहुंचा दी है. उन्होंने कहा अब बीमारी बढ़ गई है और इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकारों पर भी सवाल उठा दिए.