Akhilesh Yadav का बयान, कहा `झूठ का सहारा लेकर काम कर रही है BJP`
BJP पर तंज कसते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बयान दिया है. अपने बयान में उन्होंने कहा, "भाजपा झूठ का सहारा लेकर काम कर रही है...इन्होंने जनता से झूठे वादे किए हैं। इससे ज्यादा खतरनाक काम लोकतंत्र में क्या हो सकता है...10 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी है..."