शेल्फ क्लाउड का ऐसा खूबसूरत समा नहीं देखा होगा, टाइम लैप्स में वायरल हुआ वीडियो
Jul 16, 2022, 18:10 PM IST
एक शख्स सुहाने मौसम में घूमने-फिरने और फोटोग्राफी करने अमेरिका में एल्बामा के समंदर तट पर गया था. वहां पर उसे शेल्फ क्लाउड की एक दीवार समंदर पर मंडराते हुए दिखाई दी, जिसका उसने एक टाइम लैप्स वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. समंदर के ऊपर गर्म हवाओं के उफनने की वजह से रोल क्लाउड और शेल्फ क्लाउड जैसे दूसरे क्लाउड्स का फॉर्मेशन अक्सर होता है.