Anant Radhika Pre Wedding: जामनगर से रवाना हुए आलिया, रणबीर, करीना, करिश्मा समेत ये सितारे
Anant Radhika Pre Wedding: गुजरात के जामगनर में राधिका अनंत के प्री वेडिंग का जश्न अब खत्म हो चुका है. रविवार को सेरेमनी का आखिरी दिन रहा. शाहरुख खान, सलान खान समेत कई स्टार्स ने अपनी शानदार पर्फॉर्मेंस दी. नीता अंबानी ने भरतनाट्यम डांस किया. वहीं अब जश्न खत्म होने के साथ ही सभी सितारे जामनगर से रवाना होने लगे हैं. जिसकी तस्वीर सामने आई है देखें वीडियो.