क्यों शराब Controversy में घिरा AMU, जानिए क्या है पूरा मामला!
Dec 24, 2022, 19:45 PM IST
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है, इस बार मुद्दा है शराब, दरअसल ओल्ड ब्वॉयज लॉज में शराब पार्टी की गई. इसके बाद छात्रों ने इसका विरोध किया और पैदल मार्च निकाला. छात्रों ने कहा कि शराब पार्टी एएमयू की तहजीब के खिलाफ है, इसके साथ ही उन्होनें मांग कि है की कुलपति ने जो पूर्व मे ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन को लॉज और परिसर आवंटित करने का आदेश दिया था उसको निरस्त करें.