Puri Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर के चारों गेट खुले, BJP ने पूरा किया वादा, CM Majhi
Puri Jagannath Temple: Odisha में Jagannath Temple के चारों द्वार खोल दिए गए हैं. Odisha CM Mohan Charan Manjhi की मौजूदगी में जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खोले गए. इस दौरान माझी ने जगन्नाथ मंदिर में पूजा भी की. बता दें कि BJP ने ये कदम उठाकर अपना एक चुनावी वादा पहले ही दिन पूरा कर दिया है.