कब तक अफवाहों के बाजार में होती रहेगी बेगुनाहों की मौत, ये है देश में अभी तक फेक न्यूज का हाल
Sep 14, 2022, 23:20 PM IST
ये चीज हमारे देश के लिए एक ऐसी दुश्मन है जो अदृश्य है यानि दिखती नहीं है. मगर चाहे तो किसी भी क्षेत्र में रह रहे लोगों के दिलो-दिमाग में अशांति फैला दे. दिमाग को कुंद करने वाला ये दुश्मन एक अंजाना सा डर पैदा कर देता है, जिसमें इंसान झूठ को ही सच मानने पर मजबूर कर देता है. चो चलिए आज जानते हैं कि देश में अपनी जड़ें मजबूत करते इस दुश्मन अफवाह के बीते कुछ सालों में लोग कितना शिकार हुए.