Desi Jugaad: ऑल्टो कार को देसी जुगाड़ लगाकर बना दिया पिकअप कैंपर, वीडियो हुआ वायरल
Desi Jugaad: मार्केट में नए-नए गाड़ी आ रही है. लेकिन हाल ही में देसी जुगाड़ से बनाई एक ऑल्टो कार का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देसी जुगाड़ लगाकर ऑल्टो कार को पिकअप कैंपर या Hilux वर्जन जैसी नजर आ रहा है. गाड़ी का अगला हिस्सा ऑल्टो का है और पीछे सामान रखने के लिए ट्रक जैसा स्ट्रक्चर बनाया गया है. जिससे ये पिकअप वाहन लग रहा है. जुगाड़ से गाड़ी को शानदार लुक दिया है. वीडियो इंस्टाग्राम पर @sanscari_sumit नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.