ट्रैफिक का पालन सिर्फ इंसानों का काम नहीं है, देखिए ये प्यारा वीडियो
Jun 17, 2022, 18:00 PM IST
वियतनाम की सड़कों पर एक दिन बहुत हैरान कर देने वाला वाकया हुआ. सड़क के एक छोर को क्रॉस करते हुए कई सारी बतख नदी की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही हैं. सड़क पर खड़ी सारी गाड़ियां दोनों तरफ से यही इंतजार कर रहीं थी कि कब बतखों का ये विशाल झुंड रोड क्रॉस करके रास्ता साफ करेगा.