जिन्दगी में आपने कभी ऐसे गाड़ी पार्क नहीं की होगी, देखें वायरल वीडियो
Jun 01, 2022, 10:36 AM IST
यह वीडियो रात के समय का है जिसमे आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति बड़ी ही तेज रफ्तार से अपनी कार को चलाता हुआ आ रहा होता है. पोल से भिड़ने के बाद गाड़ी साइड में खड़े 3 कारों को टक्कर मार हवा में उड़ते हुए सीधे गाडियों के बीच में जा गिरता है. इसी दौरान जमीन पर लैंड करते ही बाजु में लगी एक और गाड़ी को टक्कर लग जाती है.