हॉलीवुड के सीन भी इस वीडियो के सामने हैं फेल, देखिये चोरी का ये वायरल वीडियो
Jun 01, 2022, 10:27 AM IST
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ चोर एक कार में आते हैं और सड़क के किनारे खड़े किये हुए स्कूटर को दो लोग कार के शीशे से निकल कर बड़े सलीके से उठा कर वहां से नौ - दो - ग्यारह हो जाते हैं. स्कूटर सवार झट से दुकान में से बाहर तो निकल जाता है लेकिन चोर उसकी नजरों से दूर हो चुके होते हैं.