इस प्रोफेश्नल चिंपैंजी के आगे अच्छे-अच्छे खिलाड़ी फेल, देखें कैसे इंसान को मात दी!
Aug 13, 2022, 10:35 AM IST
चिंपैंजी के एक ऐसे ही वीडियो ने लोगों के दिमाग को चकराया हुआ है, जिसमें वो किसी प्रोफेशनल की तरह टेबल टेनिस खेलते हुए इंसान को हराता हुआ नजर आता है. ये चिंपैंजी लेफ्टी है और वो जिस तरह से शख्स के शॉट का जवाब दे रहा है वो बड़ा मजेदार है.