पानी में दिखा ऐसा कछुआ, जिसके बारे में ही सुनकर उड़ जा रहे होश!
Aug 10, 2022, 20:55 PM IST
वीडियो में एक कछुआ दिखाई दे रहा है, जिसकी उम्र 91 साल का होने का दावा किया गया है. इस कछुए का रूप-रंग भी थोड़ा अलग ही है. उसकी आंखें जहां नीले रंग की दिखाई दे रही हैं, वहीं उसके शरीर पर हरे रंग की काई जमी हुई है. कछुआ पानी की तलहटी में तैर रहा है, जिसे देखकर आपको थोड़ा अजीब भी लगेगा. वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और वे इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि आखिर कछुए इतनी लंबी उम्र कैसे जी लेते हैं, जबकि हम इंसान 90 साल तक पहुंचते-पहुंचते चलने-फिरने में भी दिक्कत महसूस करने लगते हैं.