बर्गर बेचने के लिए शख्स ने की गजब की मार्केटिंग, देखिए ये मजेदार मार्केटिंग
Dec 18, 2022, 14:40 PM IST
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि माइक लिए रिपोर्टर एक शख्स से कहता है कि बोर्ड पर जो फ्री बर्गर लिखा हुआ है, तो हम चाहते हैं कि एक बर्गर हमारे लिए भी लगा दिया जाए. इसके जवाब में वो शख्स कहता है कि फ्री बर्गर है ही नहीं यहां पर, सभी लोग पैसे देकर खा रहे हैं.