Ameesha Patel: ब्लैक कटस्लीव टॉप पहन निकलीं `सकीना`, स्टाइलिश आउटफिट में अदाओं ने जीता फैंस का दिल
Ameesha Patel: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे वह एक बार फिर अपने ग्लैमरस अंदाज दिखाई दे रही हैं. अमीषा पटेल ब्लैक आउटफिट स्टाइल करके इवेंट में पहुंची. रग्ड ब्लैक पैंट के साथ कटस्लीव टॉप में स्टाइलिश आउटफिट से अमीषा पटेल की अदाओं ने फैंस का दिल जीत लिया. देखिए वीडियो