लद्दाख में चीन को लेकर अमेरिका का बड़ा खुलासा, भारत को दी चेतावनी
Jun 10, 2022, 07:30 AM IST
गलवान घाट में चीन और भारत के सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़प के बाद से ही सरहद पर लगातार तनाव बना हुआ है. दोनों ही देशों की सेनाएं बॉर्डर पर मुस्तैद हैं. इस बीच रिपोर्ट्स ऐसी भी आईं, जो ये बताती हैं कि इन दोनों देशों के बीच हुए सीमा समझौते का चीन लगातार हनन कर रहा है. अब ऐसी ही एक रिपोर्ट अमेरिका के हवाले से आई हैं, जो चीन के नापाक इरादों पर सवाल खड़े करती है. इस घटना से खुद अमेरिका भी हैरत में है.