दिल्ली के गुरुद्वारे में रोटियां बेलते हुए अमेरिकी शेफ ईटन बरनाथ, ढेरों लोगों ने कमेंट कर अपना प्यार लुटाया
Jan 16, 2023, 14:10 PM IST
वीडियो में अमेरिकी शेफ ने गुरुद्वारे की एक झलक दिखाई है, जहां वे परिवार के साथ बैठे हुए हैं. शेफ ईटन ने सिर पर पारंपरिक हेडस्कार्फ पहना हुआ है. परिवार के बाकी मेंबर ने भी सिर पर कपड़ा लिया हुआ है. वीडियो में शेफ अपने फैन्स को सामुदायिक रसोई यानी लंगर के लंगर के बारे में बताते हैं.