Bihar Violence: Amit Shah की बिहार हिंसा से लेकर Nitish Kumar पर 5 बड़ी बातें | Sasaram Violence
Apr 02, 2023, 19:30 PM IST
Bihar Violence: बिहार में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही इस बीच गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah In Bihar) अपने दो दिन के दौरे पर बिहार पहुंचे. अमित शाह ने रविवार को बिहार के Nawada पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित भी किया. शाह ने यहां पहले तो हिंसा के चलते रद्द हुए अपने Sasaram के दौरे पर सासाराम के लोगों से माफी मांगी और फिर बिहार सरकार (Bihar Govt) पर जमकर हमला बोला. देखिए बिहार हिंसा से लेकर Nitish Kumar पर हमला करने तक अमित शाह की 5 बड़ी बातें