Akhilesh Yadav का Caste Census पर BJP को लेकर बड़ा दावा, बोले `उन्हें मजबूरी में...`
Akhilesh Yadav ने Caste Census पर BJP को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. उनका कहना है कि BJP भी इसे लेकर मान जाएगी. जाति जनगणना होगी और डाटा भी लोगों के सामने लाया जाएगा. अखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना को लेकर कहा कि आज हर दल इसकी मांग कर रहा है. ऐसे में एक दिन बीजेपी भी जातिगत जनगणना के लिए सामने आएगी.