इस सीनियर सांसद पर फूटा Amit Shah का गुस्सा, सरे आम लगा दी क्लास
Dec 21, 2022, 19:30 PM IST
Amit Shah In Lok Sabha: बुधवार को Lok Sabha में गृह मंत्री Amit Shah ने देश में नशे और ड्रग्स तस्करी पर लगान कसने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी सदन में दी. जिस समय वो भाषण दे रहे थे उस दौरान TMC के सांसद Saugat Roy की टोका-टाकी पर शाह भड़क गए, लेकिन फिर भी Saugat Roy बोलते रहे तो अमित शाह अपनी सीट पर बैठ गए और कहा- दादा आप बोल लीजिए. Amit Shah ने रॉय के उम्र और कद के लिहाज पर भी तंज कसा.