Jammu Kashmir Election 2024:Rahul Gandhi से बोले Amit Shah`जब तक BJP है तब तक आरक्षण...`
Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर के Rajuari में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने एक बार फिर Reservation का मुद्दा उठाकर विपक्ष को निशाने पर लिया है. अमित शाह ने Rahul Gandhi के US Visit पर दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कहा है कि मैं साफ कर देना चाहता हूं कि जब तक BJP है तब तक आरक्षण को कोई छू नहीं सकता.