Bihar Violence पर एक्शन में Amit Shah, Governor से की बात, Nalanda-Sasaram जाएंगी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की और टीमें
Apr 02, 2023, 17:05 PM IST
Bihar Violence Update: बिहार के सासाराम (Sasaram Violence) और नालंदा (Nalanda Violence) में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. बिहार के अलग-अलग जिलों में बीते दो दिनों से हो रही हिंसा के बाद गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) एक्शन मोड में आ गए हैं.Bihar Visit पर Patna पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के हालात को लेकर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Bihar Governor Rajendra Arlekar) से बात की.