Amit Shah Speech In Loksabha: अमित शाह बोले `Kerala Govt को 7 दिन पहले ही भेज दी थी Early Warning`
Loksabha में Mansoon Session के दौरान Home Minister Amit Shah ने Kerala के Wayanad में हुई Landslide की घटना को लेकर बुधवारको अपनी बात रखी. उन्होंने केरल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसी आपदा की आशंका के मद्देनजर केरल सरकार को 7 दिन पहले ही Early Alert दे दिया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि आमतौर पर कई राज्य ऐसी चेतावनियों पर ध्यान देते हैं, मगर केरल सरकार ने इसे नजरअंदाज किया.