लाजो न लागे तोहके गाने पर अम्रपाली दुबे ने ऐसे मटकाई मकर, वीडियो देख मुंह में आ जाएगा कलेजा
Oct 09, 2022, 08:15 AM IST
भोजपुरी एक्ट्रेस अम्रपाली दुबे अपने डांस के जरिए लोगों को दीवाना बनाते रहती है. उन्होंने सॉन्ग लाजो न लागे तोहके गाने पर रील बना कर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है. यह वीडियो फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है.