Amritpal Singh: 5 साथियों पर NSA और ISI की फंडिंग तक Amritpal Singh पर Punjab के IGP ने दिए बड़े Updates
Mar 21, 2023, 09:40 AM IST
Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह के खिलाफ Punjab Police का एक्शन तेज होता जा रहा है. Punjab में पुलिस का पहरा है। कई जिलों में धारा-144 लागू है. Mobile Internet और SMS Service ठप है. मगर अमृतपाल का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. इस बीच Punjab Police के IGP Sukhchain Singh Gill ने सोमवार को अमृतपाल के ISI Connection उसके Bomb बनाने और उसके साथियों पर लगे NSA तक Operation Amritpal से जुड़े बड़े Updates शेयर किए हैं.