Amritpal Singh News: कहां भागा अमृतपाल? अब Punjab के इन इलाकों में बंद Internet से मिल रहा सुराग
Mar 21, 2023, 18:45 PM IST
Amritpal Singh News: Khalistan Supporter Amritpal Singh की धरपकड़ के लिए Punjab Police हर मुमकिन कोशिश में जुटी है लेकिन अभी तक नाकामयाबी ही हाथ लगी है. ऐसे में अब Punjab में कुछ इलाकों में Internet Sevice Resume कर दी गई है तो कई ऐसे इलाके में जहां Internet service suspend कर दी गई है. वहीं जिन इलाकों में इंटरनेट सर्विस बंद की है उससे क्या सुराग मिल रहे हैं किस ओर इशारा हो रहा है देखिए.