Amritpal Singh Surrender: जानें किन शर्तों पर कहां सरेंडर करेगा अमृतपाल, Alert Mode पर Punjab Police

Mar 29, 2023, 20:00 PM IST

Amritpal Singh Surrender: अमृतपाल सिंह सरेंडर करने की योजना बना रहा है.कहा जा रहा है कि अमृतपाल सिंह Amritsar के Golden Temple में अकाल तख्त (Akal Takhat) के सामने या दमदमा साहिब (Damdama Sahib) में सरेंडर कर सकता है. यही वजह है कि Punjab Police ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाहर Flag March शुरू कर दिया है.साथ ही ये भी बता दें कि खबर तो ये भी है कि सरेंडर के लिए अमृतपाल ने कुछ शर्तें भी रखी हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link