Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह के पीछे Punjab Police ने 20-25km तक भगाई गाड़ी, 20 March तक Internet बंद
Mar 19, 2023, 15:15 PM IST
Amritpal SIngh: Pro Khalistani Leader Amritpal Singh की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. अब Punjab Police ने अमृतपाल को भगोड़ा घोषित कर दिया है. पंजाब में 20 मार्च तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. पंजाब पुलिस के जवान अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने ये भी बताया कि कैसे अमृतपाल सिंह के पीछे Punjab Police ने 20-25km तक गाड़ी भगाई थी.