Saas Bahu Achaar Pvt Ltd Premiere: 8 जुलाई से नई वेब सीरीज शुरू, अमृता सुभाष `अचार` से बदलेंगी सोच
Jul 08, 2022, 06:10 AM IST
हाल में ही ओटीटी जगत में टीवीएफ की वेब सीरीज पंचायत 2 ने खूब धमाल मचाया. फैंस ने इस सीरीज को खूब पसंद किया और चारों तरफ इसकी चर्चा रही. अब फैंस के लिए पंचायत के मेकर्स ने एक और गुड न्यूज शेयर की है. ZEE5 और TVF साथ में नई सीरीज लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है 'सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड'.