अमायरा दस्तूर का पावर पैक डांस, कातिल अदाओं से बनाया दीवाना
Jul 01, 2022, 19:20 PM IST
बॉलीवुड अदाकारा, फैशन मॉडल और फैंस के दिलों पर राज करने वाली अमायरा दस्तूर ने हाल ही में अपनी डांस ट्रेनर और दोस्त खुशबू सिंह के साथ एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में अमायरा ने अपनी दोस्त के साथ एक पावर पैक डांस परफॉरमेंस दी. मिक्स म्यूजिक में दोनों ने सफेद श्रेडेड जींस और क्रॉप टॉप कैरी की है. अमायरा और उनकी दोस्त की इन कातिल अदाओं पर उनके फैंस का दिल आ गया है.