जबरदस्त है `Wedding Affair` के लिए अमायरा दस्तूर का ये वीडियो शूट
Jul 23, 2022, 17:50 PM IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर ने Wedding Affair नामक मेट्रोपॉलिटन मैगजीन के लिए एक वीडियो - फोटो शूट करवाया था. शादी के जोड़े में अमायरा एक राजकुमारी की तरह दिखाई दे रहीं हैं, बता दें कि अमायरा ने इस वीडियो शूट के लिए पिंक एंड व्हाइट कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हुई है और उसके साथ मैचिंग ज्वेलरी भी कैरी की है.