`ऑफ शोल्डर` ड्रेस में अमायरा दस्तूर का जलवा, कराया गजब का वीडियो शूट
Jul 06, 2022, 19:30 PM IST
सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट और डिजाइनर मालविका कई मशहूर कलाकारों के लिए ड्रेस डिजाइन करती हैं. अमायरा दस्तूर ने हाल ही में मालविका के बनाए हुए 'ऑफ शोल्डर - शॉर्ट ड्रेस' कैरी कर वीडियो शूट कराया. कॉफी कलर की शॉर्ट ड्रेस में अमायरा हुस्न की मल्लिका लग रही हैं.