`इंग्लिश मीडियम` गाने Sapna Choudhary ने मचाया धमाल, आग की तरह फैल Viral हुआ पुराना Video
Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी का डांस देख उत्साह और उमंग से भरना लाजिम है. सपना का एक पुराना डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मासूम शर्मा और एके जट्टी के गाने English Medium पर परफॉर्म कर रहीं हैं. सामने हजारों की संख्या में बैठे दर्शक दीवाने हुए जा रहे थे.