आनंद महिन्द्रा ने शेयर किया नन्हे जीनियस की आसान लैंडिंग का वीडियो...
Aug 12, 2018, 14:12 PM IST
महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक छोटा बच्चा बेड पर है. बच्चा बेड से उतरना चाहता है लेकिन बेड की उंचाई अधिक होने की वजह से वो उतर नहीं पाता. उसके बाद इस मासूम बच्चे ने जो किया उसे देखकर आप हैरान रह जायेंगे. बच्चा बेड पर पड़े तकियों को एक के बाद एक नीचे गिराता है और जब तकिये की उंचाई अधिक हो जाती है तो वो आसानी से बेड पर से उतर जाता है. वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिन्द्रा ने लिखा है कि मैं एक कॉन्ट्रैक्ट करना चाहता हूं. जिसमें इस बच्चे का कॉलेज खत्म होने के बाद इसे अपने साथ जोड़ सकूं. ये बच्चा तय करेगा कि हमारे सभी प्रोजेक्ट्स की आसान लैंडिंग हो