Anand Mahindra ने 3 दिन में Highway के नीचे सुरंग बनाने का Video किया शेयर
Mar 04, 2023, 10:50 AM IST
Anand Mahindra Viral Video: आनंद महिंद्रा अक्सर अच्छे काम को देखकर ना सिर्फ इंप्रैस होते हैं बल्कि अपने ट्विटर हैंडल से उसका वीडियो शेयर कर उसे क्रेडिट भी देते हैं. ऐसा ही एक और वीडियो उन्होंने शेयर किया है. एक डच कंपनी ने Highway के नीचे केवल एक वीकेंड यानी करीब 3 दिन में अच्छी खासी सुरंग बनाकर हाईवे दोबारा चालू कर दिया. मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर लिखा है- ऐसा कौशल हमारे पास भी होना चाहिए.