अनन्या पांडे भूलीं अपने डांस स्टेप्स, रणवीर याद दिलाते दिखाई दिए
Jul 23, 2022, 20:00 PM IST
फिल्म लाइगर के ट्रेलरल लॉन्च के दौरान अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा को रणवीर सिंह के साथ थिरकते हुए देखा गया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.अनन्या जब डांस करते वक्त अपने स्टेप्स भूल जाती हैं, तो रणवीर सिंह उन्हें याद दिलाते हैं. वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.