Pitru Paksha 2022 Rules: घर में कहां होता है पितरों का स्थान, जानें पितृ पक्ष में नियम और सावधानियां
Sep 08, 2022, 22:45 PM IST
साल में 15 दिन के लिए पूजा-आराधना पितरों को समर्पित होती हैं. इस मौके को कहा जाता है पितृ पक्ष. तो चलिए आपको यहां बताते हैं इस दौरान देवी-देवताओं की पूजा करना क्या सही है और घर में कहां पितरों का स्थान होना जरूरी है. इसके अलावा और भी जरूरी चीजें पितरों की पूजा को लेकर यहां जानिए.