Angry Elephant Viral Video: गजराज ने दिखाया रौद्र रूप, पीठ पर बैठे महावत को जमीन पर पटका
Elephant Attack Viral Video: हाथी को जब गुस्सा आता है तो वो अपने सामने आने वाली हर चीज को तिनके की तरह उछाल उछालकर फेंक देता है. गुस्साए गजराज आसपास के लोगों को क्या अपने साथी महावत को भी नहीं बख्श्ता. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गुस्साए गजराज अपने पीठ पर सवार लोगों को नीचे पटक देता है.