देखिए लड़की का ये हैरान करने वाला वीडियो, अजीबोगरीब वीडियो देख भड़के यूजर्स
Dec 21, 2022, 19:20 PM IST
वीडियो में उसने बताया है कि ब्रेकफास्ट में उसने माचा ओट मील खाया और लंच में मेथी के पराठे और आलू की सब्जी खाई. इसके बाद वह एक रेस्टोरेंट में गई और वहां पिंक लेमोनेड भी पिया, जिसका टेस्ट उसने बहुत गंदा बताया. इस तरह उसने इन सारी चीजों का एक पूरा वीडियो बनाकर यूट्यूब पर शेयर कर दिया.