एनिमल में बोल्ड सीन देने वाली तृप्ति का वायरल हो रहा सिंपल लुक, लोग बोल रहे सही हैं `भाभी 2`
Dec 10, 2023, 21:00 PM IST
तृप्ति डिमरी अपनी लेटेस्ट फिल्म एनिमल की सक्सेस के बाद सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं और वो जो भी कर रही हैं वो वायरल हो जा रहा है. हाल ही में तृप्ति को पिंक चेक शर्ट और जींस में देखा जा सकता है, गॉग्लस पहने और हाथ में सूटकेस लिए तृप्ति को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.