सांप ने की डसने की कोशिश तो `बिल्ली मौसी` ने मारा जोरदार झपट्टा, दिलेरी देख सब हैरान
Dec 08, 2023, 12:47 PM IST
सोशल मीडिया पर एक बिल्ली और सांप का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सांप के सामने बिल्ली का जज्बा देखा जा सकता है. सांप बिल्ली को डंसने की कोशिश करता है लेकिन खुद को बचाने के लिए बिल्ली जोरदार झपट्टा मार देती है. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.