Anju Return India: 6 महीने बाद भारत लौटने पर क्या बोलीं अंजू, सामने आया पहला रिएक्शन
Anju Return India Video : भारत से पाकिस्तान जाने वाली अंजू बुधवार को लौट आई है. करीब 6 महीने पाकिस्तान में रहने के बाद अब अंजू वापस भारत आ गई है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंजू बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर की सीमा से भारत में दाखिल हुई. . वह अकेली थी, उसके पास कुछ सामान था. वह बहुत शांत नजर आई अंजू फिलहाल BSF के कैंप में है, वह फ्लाइट के जरिये अमृतसर से दिल्ली पहुंचेगी.