Anju Video: पाकिस्तान में अंजू को चढ़ा देशभक्ति का रंग, I Love My India पर झूमते आई नजर
Aug 20, 2023, 12:36 PM IST
Anju Video: भारत से पाकिस्तान गई अंजू का एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में अंजू को देशभक्ति के रंग में रंगी नजर आई. इस दौरान अंजू परदेश फिल्म के गाने पर झूमते नजर आ रही है. आपको अंजू तो याद है, वही अंजू जो राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान चली गई थी और वहां जाकर उसने अपने प्रेमी से शादी कर ली थी. वही अंजू एक बार फिर सुर्खियों में है.