बच्चे की जान बचाने के लिए एक शख्स ने दान किए 11 करोड़ रुपये लेकिन नहीं बताई पहचान
Feb 27, 2023, 18:00 PM IST
Kerala में के एक 15 महीने के बच्चे को Spinal Muscular Atrophy नाम की दुर्लभ बीमारी से बचाने के लिए एक शख्स ने 11 करोड़ रुपय का डोनेशन दिया है. हैरत इस बात की भी है कि इतनी बड़ी रकम डोनेट करने वाले शख्स ने अपनी पहचान तक उजागर नहीं की है. देखिए क्या है पूरा मामला.