मशहूर एक्टर विक्रम गोखले का वीडियो हो रहा वायरल, अनुपम खेर को कही थी ये बात
Fri, 25 Nov 2022-9:05 am,
अनुपम खेर ने ट्विटर पर विक्रम गोखले का एक कुछ दिन पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें गोखले एक कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं. हालांकि ये कविता पूरी नहीं है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में अनुपम खेर ने लिखा, “12 दिन पहले ये अधूरी वीडियो मुझे विक्रम गोखले की तरफ से मिली. मैंने उन्हें कॉल किया और बताया कि ये कविता अधूरी है. उन्होंने हंसते हुआ कहा, ‘जिंदगी अधूरी है मेरे दोस्त.’”