Oscar 2023 में RRR के Natu Natu Song की जीत विश्वस्तर पर बढ़ाएगी India का कद: AR Rahman
Mar 12, 2023, 14:25 PM IST
Oscar Awards 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.ऐसे बहुत से भारतीय हैं जिन्होंने सम्मान जीतने के लिए RRR के Song Natu Natu पर अपनी उम्मीदें लगाई हैं, संगीत उस्ताद AR Rahman, जिन्होंने Slumdog Millionaire में अपनी शानदार रचना के लिए Acedamy Awards भी जीता है, उन्हें भी यही उम्मीद है. एआर रहमान ने कहा है कि नाटू-नाटू की ऑस्कर जीत India को विश्व स्तर पर ऊपर उठाएगी. रहमान ने कहा है कि हर अंतरराष्ट्रीय जीत के साथ भारत का कद बढ़ जाता है.