आराधना: देखिए, मुक्तिनाथ में क्यों होती है शालिग्राम की पूजा?
Dec 08, 2019, 11:14 AM IST
मुक्तिनाथ धाम हिंदू धर्म में आस्था गढ़ है. मुक्तिनाथ धाम हिन्दुओं के महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक है. यह नेपाल के मस्तांग जिले की थोरांग ला पहाड़ियों के बीच 3710 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है. इसे सभी पापों का नाश करने वाला तीर्थ माना जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार, यहां भगवान विष्णु को जलांधर दैत्य की पत्नी वृंदा के शाप से मुक्ति मिली थी. यहां भगवान विष्णु की पूजा शालिग्राम के रूप में होती है. देखिए, आराधना...