आराधना: शनिवार को शनि मंदिर में भक्तों का तांता
Apr 27, 2019, 11:07 AM IST
न्याय के देवता शनि...कहते हैं अगर किसी के ऊपर शनि की महादशा है, शनि की साढ़े साती है या फिर ढ़्इया है तो उसके प्रकोप से बचने के लिए, शनि की आराधना करनी चाहिए. आज हम आपको दर्शन करा रहे है शनि देव के सिद्ध पीठ शिव साई शनि धाम के. ये शनि मंदिर नोएडा के सेक्टर 93 में स्थित है. देखिए, आराधना...