आराधना: जानिए, कहां मन्नत में चढ़ाई जाती है हथकड़ी
Thu, 19 Dec 2019-10:27 am,
एक ऐसा देवी मंदिर, जिसमे हथकड़ी चढ़ाई जाती है. राजस्थान के प्रतापगढ़ में स्थित दिवाक माता के प्राचीन मंदिर में हथकड़ी चढाने से मुराद पूरी होती है. साथ ही त्रिसागर संगम स्थल पर बने शुचींद्रम शक्तिपीठ के दर्शन कीजिए. मान्यता के अनुसार, देवी सती का ऊपरी दांत यहीं गिरा था, यहां भोलेनाथ की भी आराधना होती है. देखिए, आराधना...